सोमवार, 8 जून 2020

लाक डॉउन के कारण मुमताज फेस्टिवल का अर्धशतक का रिकॉर्ड टूटा ,एक मस्जिद में कुरान पाठ करके दी गई श्रद्धांजलि


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) लाक डॉउन के कारण मुमताज महल फेस्टिवल का आयोजन भी प्रभावित हुआ है और इसकी आयोजन की अर्धशतक पुरानी प्राचीन परंपरा भी इस वर्ष टूट गई है। मुमताज महल फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी के नेतृत्व में प्रतिवर्ष 7 जून को जैनाबाद के पाइन बाग़ में बेगम मुमताज की अस्थाई कब्रगाह पर भारी भीड़ के साथ, जनमानस की मोहब्बत के साथ एकत्रित होकर कुरान पाक का पाठ करके श्रद्धांजलि देने की एवं उसके पश्चात हलीम का प्रसाद वितरित करने की परंपरा रही है लेकिन लाक डाउन के कारण इस वर्ष 7 जून 2020 को यह परंपरा टूट गई।



शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गोरी ने बताया कि लाक डॉउन की परिस्थितियों के कारण एक धार्मिक स्थल पर 5 लोग एकत्रित होकर एवं कुरान पाक का पाठ पढ़कर बेगम मुमताज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकाकुल शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी ने बताया कि देश के लाक डॉउन के कारण हमने अपना 50 वर्षीय कार्यक्रम इस साल देश के लिए समर्पित कर दिया है और कोरोना के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हो सका है। मुमताज महल फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा मोहम्मद आसिफ खान ने बुरहानपुर की जनता से अपील की है कि देश के इस संकट में घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहकर प्रशासन को वांछित सहयोग प्रदान कर कोरोना की लड़ाई में सहभागी बने।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...