रविवार, 7 जून 2020

लोकल के लिए वोकल यही आत्मनिर्भर भारत - मालवीय....वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन

 


हरदा । भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि इस बैठक में हरदा जिले के मतदान केंद्र तक के सभी कार्यकर्ता समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए बैठक का संचालन महामंत्री उदय चौहान ने किया प्रस्तावना एवं बैठक के विषय पर जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने बताते हुए कहा कि प्रत्येक मंडल स्तर तक और मतदान केंद्र तक भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर चुकी है और केंद्र द्वारा दिए गए कार्यों को प्रदेश की मंशा अनुसार मतदान केंद्र तक भेजे जा रहे हैं मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश की प्रवक्ता राजो मालवीय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार केंद्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में धारा 370 हो ,राम मंदिर का मुद्दा हो ,ट्रिपल तलाक हो एवं विभिन्न बहुआयामी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का प्रयास किया है कोरोना महामारी के चलते हुए देश आत्मनिर्भर कैसे बने इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें लोकल से वोकल की ओर जाना ही होगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है और कोरोना काल में भी आर्थिक संकट से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार से तैयारियां चल रही है आने वाले समय में धीरे-धीरे आमजन तक योजनाओं का लाभ भी पहुंच सके और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके इसके लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का जो प्रावधान किया है उसका लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रयास करना होंगे वर्चुअल रैली के प्रभारी देवी सिंह सांखला ने बताया कि आगामी 10 जून को भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश मैं जो वर्चुअल रैली होने वाली है उसमें हरदा जिले से भी विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से हजारों कार्यकर्ता जुड़ेंगे एवं इस रैली को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी दीपक नेमा ने किया इस कार्यक्रम को संचालित करने में अंकित अवस्थी ,सोशल मीडिया के जिला संयोजक दुर्गेश राठोर ,दीपक मालवीय नगर संयोजक सहित मंडल स्तर पर बनाए गए कार्यक्रम के प्रभारियों की सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही इस अवसर पर अशोक जैन मनोहर लाल शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...