शुक्रवार, 12 जून 2020

लोकतंत्र खत्म करने में लगी है भाजपा, अजय रघुवंशी*। *शिवराज सिंह द्वारा विधायक की खरीदी विक्रीकर बनाई गई सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री अजय सिंह रघुवंशी ने कहा है कि अंग्रेजों से लड़कर बड़ी मुश्किलों से आज़ादी प्राप्त की और इस देश मे प्रजातंत्र की स्थापना की,इस देश को संविधान के माध्यम से ये अधिकार मिला कि वो अपना प्रतिनिधि चुने, औेर फिर वह प्रतिनिधि इस देश,प्रदेश में अपनी सरकार बनाकर लोकतंत्र को मजबूत करे। किन्तु जब इस देश में भाजपा नामक पार्टी का उदय हुआ है,उसने लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ काम करने के अलावा कोई कार्य किया ही नही,सत्ता के बल पर हो या धनबल से,जबर्दस्ती चुने हुए जन प्रतिनिधियों को खरीद कर अपनी सरकारें इस देश की जनता पर थोपने का कार्य भाजपा यहां कर रही है। उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अजयसिंह रघुवंशी ने देश की मोदी सरकार और शिवराज सिंह पर म.प्र.के कमलनाथ सरकार को गिराने का आरोप लगाया। आज जिला कांग्रेस के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारिओ ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बुरहानपुर के अध्यक्ष किशोर महाजन ने कहा कि पूरे देश मे हिटलर वादी नीति चल रही है,ऐसे में देश की जनता की नजर केवल आप की ओर जाती है कि आप का पद देश मे सर्वोच्च है और आप हिटलर शाही के खिलाफ कोई कदम जरूर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी ही खरीद फरोख्त चलती रही तो इस देश से लोकतंत्र का महत्व खत्म हो जाएगा। उक्त ज्ञापन स्थल पर ब्लॉक अध्यक्ष अमर यादव,ईस्माइल अंसारी,रफीक गुलमोहम्मद, दगड़ू भाई चौकसे,राजेश पंवार, श्याम बन्नातवाला,एव प्रवक्ता अजय उदासीन उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...