गुरुवार, 4 जून 2020

मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने भारत सरकार को पत्र लिखकरपवित्र हज यात्रा-2020 की स्थिति तुरंत स्पष्ट करने की मांग की*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुकीत ख़ान खंडवा ने बताया कि , माह जनवरी 2000 से वैश्विक महामारी (कोरोना) के फैलने से भारत सहित दुनिया के कई देश इस महामारी से भयंकर रूप से प्रभावित हुए हैं। ऐसी स्थिति में मक्का एवं मदीना में भी इबादत को प्रतिबंधित किया गया है। जिन लोगों ने पवित्र हज यात्रा 2020 के आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं उनमें संशय की स्तिथि बनी हुई है कि यात्रा 2020 पर जाएंगे अथवा नहीं? चूंकि पवित्र हज यात्रा पर जाने का समय निकट आ चुका है और भारत सरकार द्वारा इस संबंध में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने से हाजियों में असंतोष उभर रहा है। अप्रत्यक्ष रूप से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से तथा हज सेवा में लगे संगठन द्वारा इन लोगों को समझाइश दिए जाने पर यह लोग भी समझ रहे हैं कि हज 2020 के होने के आसार खत्म हो गए हैं। लेकिन अधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा सभी लोग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुकीत खान खंडवा ने भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक पत्र लिखकर इसकी स्थिति स्पष्ट करने को कहां है। मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी मुकीत ख़ान ने बताया कि हज के क्षेत्र में कार्य कर रहे समाज सेवी, हज के लिये उम्मीद लगाए बैठे लोगों को,थोड़ा और इंतज़ार कीजिये इस तरह का जवाब दे-देकर थक चुके हैं। अब तकरीबन हर रोज़ ही बहुत से फोन कॉल इसी सम्बन्ध में आतें हैं। ऐसी स्थिति में हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुकीत खान ने केंद्र सरकार के जिम्मेदारों से निवेदन किया है कि सऊदी अरब सरकार से बातचीत एवं विचार विमर्श कर इसके बारे में तुरंत निर्णय लेकर स्थिति को स्पष्ट किया जाए कि वर्ष 2020 का आज होगा अथवा नहीं। यदि इस वर्ष हज यात्रा निरस्त की जाती है तो आगामी वर्ष के लिये इसका क्या स्वरूप एवं नीति होगी इसको भी हज मंत्रालय स्पष्ट करें । नीति तो प्रकार की बननी चाहिए कि जो लोग इस वर्ष हज यात्रा 2020 से वंचित रह जाए उन्हें ही अगले वर्ष 2021 में हज का अवसर दिया जाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...