शुक्रवार, 5 जून 2020

महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेश टोपे को मुक्ताईनगर तालुका कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन


मुक्ताई नगर (शेख सादिक/मेहलक़ा अंसारी)मुक्ताई नगर उपजिल्हा चिकित्सालय में डॉक्टर और कर्मचारी बेबस है। ज्ञापन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश जी टोपे को मुक्ताईनगर तालुका कांग्रेस कमेटी ने जानकारी दी और जल्द ही मुक्ताई नगर उप जिला चिकित्सालय में एक मेडिसिन डॉक्टर, एक एनेस्थेटिक डॉक्टर, एक एंबुलेंस, एक शव वाहन, एक शवपेटी की सहित कुररा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबुलेंस, अंतुर्ली में पीएससी सेंटर के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए मुक्ताई लग्न शहर कांग्रेस कमेटी नेमहाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।



मुक्ताईनगर शहर यह मुंबई-नागपुर और इंदौर- औरंगाबाद के महामार्ग के बीच आता है और इस महामार्ग पर सबसे ज्यादा अपघात के केस होते हैं। ज्ञापन में शहर में स्थित उप जिला चिकित्सालय मे 24 घंटे निवासी डॉ की व्यवस्था कराने की मांग भी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से की गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...