बुधवार, 10 जून 2020

मनरेगा मे कार्य कर रहे श्रमिकों से चर्चा कर जानी समस्या.... कांग्रेस नेता हेमंत टाले मोहन विश्नोई ने ग्राम काकड़दा का किया दौरा.


हरदा । राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन के कार्यकर्ता प्रदेश मे मनरेगा , पी डी एफ के तहत बटने वाले अनाज , प्रवासी मजदूरो को रोजगार दिलाने एवं छोटे मध्यम व्यापारियो को राहत राशि सरकार से मिल सके इस सम्बंध में मजदूरो एवं व्यापारियो से सम्पर्क कर रहे है। इसी अभियान के तहत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त टाले , प्रदेश सचिव मोहन विश्नोई ने जिले के ग्राम काकड़दा मे मनरेगा मे कार्य कर रहे श्रमिकों से चर्चा की श्रमिको का कहना पड़ा की अभी उन्हे मात्र 24 दिन काम मिला हे । आदिवासी बहुल इस गाँव मे विस्थापन के बाद से अब तक बहुत से ग्रामीणों के राशन कार्ड नही बने हे और विस्थापित होने के बाद आवास की भूमि भी उन्होने स्वयं के पैसों से खरीदी हे , परित्यक्ता महिलाओ को पेंशन के लिये बार बार आवेदन देना पड़ रहा हे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । मनरेगा के तहत कार्य कर रहे प्रवासी श्रमिकों से चर्चा करते हुए हेमन्त टाले ने कहा की केन्द्र की तत्कालीन काँग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल मे महत्मा गाँधी रोजगार गारंटी कानून बनाया जिसकी वजह से ही आप लोगो को इस विपरित समय मे रोजगार मिलना सम्भव हो पा रहा है अगर वर्तमान भाजपा सरकार ने इस कानून को बेहतर तरिके से लागू किया होता तो देश मे मजदूरों को अपने गाँव छोड़ कर अन्य जिलो एवं प्रदेशों मे पलायन नही करना पड़ता और मजदूरों की एसी दुर्दशा नही होती जो हुई है लेकिन मोदी जी को बढ़े उद्योगपतियों को सस्ते मजदूर उप्लब्ध करवाना था इसी लिये वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल मे मनरेगा के तहत मजदूरो को उनके गाँव मे काम मिलना बन्द हो गया ताकि मजबूरी मे वेअपने गाँव से पलायन करे लेकिन आज संकट के दौर मे यही कानून श्रमिको की आजीविका चलाने मे संबल प्रदान कर रहा है । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...