शुक्रवार, 5 जून 2020

मोदी सरकार के अब तक के 6 वर्षो के कार्यकाल को स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जायेगा- अमरसिंह मीणा


हरदा । मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने प्रेस वार्ता आयोजित की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह सांखला,वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण लेगा,मीडिया प्रभारी संतोष अग्रवाल सहित प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजित वार्ता में जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरेेे कार्यकाल के पहले वर्ष में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, मोदीजी के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिये गये उसमें देश हित का पहले ध्यान रखा गया। मोदी सरकार के अब तक के 6 वर्षो के कार्यकाल को स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जायेगा, बीते एक वर्ष में मोदीजी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जो बड़े निर्णय लिये वे भारत के इतिहास और राजनीति में हमेशा-हमेशा के लिये बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्ज हो गये। मोदी सरकार 2.0 के सत्ता में आते ही जम्मु कश्मीर से धारा 370 धाराशाही हो गई, मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिली। राष्ट्र का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ, केन्द्र सरकार ने वे सारे दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट को पहुंचाये जिससे सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सत्यापन करने के बाद राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया। नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ जिससे शरणार्थी बनकर हमारे देश में जीवन यापन करने वाले लोगो को नागरिकता मिल सके। आतंकवाद पर यूएपीए और एसपीजी के जरिये नकेल कसी गई आर्थिक सुधारों को और तेज किया गया तथा आत्म निर्भर भारत बनाने के अभियान की शुरूआत हुई। कोरोना जैसे महामारी के समय विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश के सभी वर्ग को देना मोदीजी का एक साहसिक कदम है। भारत ने कोरोना महामारी जैसे भीषण संकट से जुझते हुए इससे पार भी पाया और पार पाने की राह दुनिया को भी दिखाई। कोरोना संकट के दौरान दूसरे और बड़े पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की है इसमें 20 लाख करोड़ के पैकेज को देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में दिए हैं। मोदी सरकार ने एक देेेश एक एक राशन कार्ड योजना शुरू की है ताकि देश का कोई भी गरीब व्यक्ति सब्सिडी आधारित खाद्य पदार्थों से वंचित ना रहे। हरदा से मुईन अख्


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...