शनिवार, 13 जून 2020

मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियो को आम जनता तक पहुँचाने हेतु सांसद नन्द कुमार सिंह चौहान ने किया भाजपा के पर्चा वितरण अभियान का शुभारंभ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर प्रत्येक घर मे सोशल डिस्टेनसिंग एवं सेनेटाईजर का उपयोग करते हुए किया जायेगा पर्चा वितरण


खंडवा- बुरहानपुर के लोकप्रिय सांसद एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने आज बुरहानपुर में मोदी सरकार की उपलब्धियो पर पार्टी द्वारा प्रकाशित पर्चा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राष्ट्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मोदी सरकार की विगत एक वर्ष की उपलब्धियो को आम जनता तक पहुँचाने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर प्रत्येक घर मे पर्चा वितरण एवम देश की जनता के नाम मोदी जी द्वारा लिखे गए पत्र को पहुँचाया जाएगा. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री नंदकुमार सिंह जी चौहान ने मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियो को ऐतिहासिक बताया. श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर भारत माता के माथे पर से कलंक हटाया है.साथ ही श्री चौहान ने श्री राम मंदिर निर्माण, एक देश एक टैक्स, कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण का उल्लेख करते हुए सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए पेम्पलेट वितरण का आग्रह पार्टी कार्यकर्ताओं से किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुचाने का आव्हान किया.



शुभारंभ के अवसर पर पूर्व के केबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक श्री रामदास जी शिवहरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दिलीप श्रॉफ जी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल, पूर्व महापौर श्री अनिल जी भोसले, श्री अतुल जी पटेल, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला जी, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर जी पाटिल , श्रॉफ,श्री मुकेश जी शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजू भाई शिवहरे,मंडल अध्यक्ष श्री विनोद जी पाटिल, मंडल अध्यक्ष श्री संदीप जी मुंशी,श्री संभाजी सगरे, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक श्री दीपक जी अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विपुल कानगो एवम आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने किया..!


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...