गुरुवार, 4 जून 2020

मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष के प्रयासों से मोमिन जमात खाना, अंसार नगर बुरहानपुर में संपन्न हो रहे हैं, गरीबों के निकाह*

 


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि लाक डाउन और कर्फ्यू के कारण पूर्व से ही निर्धारित की गई शादियों और सामूहिक निकाह के आयोजनों के निरस्त होने के कारण मुस्लिम समाज के लोग और बच्चे बच्चियों के संरक्षकगण काफी परेशान थे, उनकी परेशानियों के मद्देनजर मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने कलेक्टर बुरहानपुर को एक अभ्यावेदन प्रेषित करते हुए मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व किया था और कलेक्टर बुरहानपुर से निकाह की अनुमति देने हेतु निवेदन किया था। कलेक्टर बुरहानपुर की मंशा थी कि लाक डाउन में मस्जिदों के बंद होने के कारण इस उत्तरदायित्व को मोमिन जमात बुरहानपुर स्वीकार कर ले तो सरकारी अनुमति देने पर प्रशासन विचार करेगा। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि जिला प्रशासन बुरहानपुर के मुखिया की ओर से मोमिन जमात खाना, अंसार नगर, बुरहानपुर को सबसे सुरक्षित जगह मानते हुए और मोमिन जमात बुरहानपुर के पिछले कार्यकलापों और गतिविधियों से प्रभावित होकर लॉक डाउन में निकाह की अनुमति के लिए सहमति मांगी गई। मोमिन जमात बुरहानपुर की ओर से दी गई लिखित सहमति के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बुरहानपुर अनुमति जारी करते हैं, जिसके आधार पर यहां शांति पूर्ण प्रिय वातावरण में और निर्धारित किए गए व्यक्तियों की उपस्थिति में निकाह को इस्लामी रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सादगी पूर्वक संपन्न कराया जाता है और एक निकाह संपन्न होने पर ₹500 पति कपल समाज के फंड में लिया जाता है। मोमिन जमात बुरहानपुर के कार्यालय सचिव मोहम्मद फारुक अंसारी ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 2 से 3 निकाह संपन्न हो रहे हैं जिसमें बुरहानपुर के बाहर के लोग आकर इस पुनीत कार्य में शिरकत कर रहे हैं। वही मुस्लिम जन प्रसन्नता पूर्वक मोमिन जमातखाना बुरहानपुर में निकाह के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों के अतिरिक्त एसडीएम कार्यालय बुरहानपुर के कर्मचारी मोहम्मद वसीम खान पिता नासिर खान निवासी लालबाग बुरहानपुर का सहयोग भी निरंतर रूप से प्राप्त हो रहा है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...