रविवार, 28 जून 2020

मोमिन जमात बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति एवं कार्य संचालन समिति की घोषणा*।

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि समाज के संरक्षक गण के परस्पर मार्गदर्शन अनुसार मोमिन जमात बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति एवं कार्य संचालन समिति का गठन किया गया। इसमें *संरक्षक* के रूप में हाजी अब्दुल रब सेठ, हाजी रियाज अंसारी लाल टोपी, हाजी आरिफ अंसारी अलीग एवं मंजूर हुसैन सेठ, *उपाध्यक्ष गण* हाजी मुजफ्फर आलम, हाजी मुजफ्फर हुसैन, हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, पार्षद अहमद हुसैन अंसारी, हाजी अल्ताफ जिया एवं मोहम्मद शरीफ छोटे सेठ *सचिव* हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट, *कोषाध्यक्ष*मास्टर मोहम्मद अमीन अंसारी चिश्ती *सोशल सचिव* मोहम्मद अनवर चौधरी, अब्दुल गनी सरपंच, मोहम्मद शकील मोटू सरपंच, मोहम्मद इकबाल अंसारी बस्ती निजामुद्दीन सरपंच, *संयुक्त सचिव* मोहम्मद हारून सरपंच, हाजी मेहंदी हसन सरपंच, साजिद कमाल सरपंच, सईद अहमद चट्टान सरपंच, शकील बादल सरपंच, *विधिक सलाहकार एवं उनके सहायक* एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं क़ारी शकील आलम, *कार्यालय सचिव* मोहम्मद फारुक़ अंसारी। *कार्यालय प्रभारी* इक़बाल अंसारी आईना एवं मास्टर अकरम जिया अंसारी, *कार्यकारिणी सदस्य*। मोहम्मद आसिफ सरदार, हफीज उद्दीन मुन्ना, नजीबुल्लाह अमीन उल्लाह, एहकाम उल्ला नैमतुल्लाह, उस्मान एजाज, अब्दुर्रहीम पहलवान, मोहम्मद फारु क़ करीम खटखट, मोहम्मद ईसा मोहम्मद इस्माइल, सत्तार सरदार, मोहम्मद जफर सरदार, जियाउल हक हाजी अब्दुल हक सेठ, ज़ाकिर मद्दन, वहीद अहमद कदीर अहमद, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने संस्था के समस्त महानुभावों से यह निवेदन किया है कि मोमिन जमात बुरहानपुर को सतत उन्नति के पद पर अग्रसर करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...