शनिवार, 20 जून 2020

मुख्यमंत्री घोषणा अनुसार मिले पचास लाख की राशि...... कर्मचारी की मृत्यु कोविड-19 से संक्रिमित होने की वजह से हुई.

हरदा। नगर पालिका परिषद कांग्रेसी पार्षद दीपाली आदित्य गार्गव ने हरदा के सफाई विभाग के कर्मचारी की मृत्यु कोविड-19 से संक्रिमित होने की वजह से हुई मौत पर सहायता राशि की मांग की है। उन्होंने लिखे पत्र मे बताया कि मृतक कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से नगर को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा था उल्लेखनीय है कि उसकी मृत्यु के पश्चात किये गये पोस्ट मार्टम में उसे कोरोना से संक्रिमित पाया गया। मेरा इस पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन है नगर पालिका परिषद हरदा के मृतक कर्मचारी के परिवार को मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा अनुसार तत्काल पचास लाख रूपये की राशि तत्काल प्रदान की जावे ताकि उस कोरोना योद्धा के परिवार को आर्थिक सम्वल प्राप्त हो सके मेरी जानकारी में मृतक कर्मचारी नवयुवक था एवं उसके परिवार में उसकी पत्नि एवं पुत्रिया ही हैं। मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे यह भी निवेदन करती हूॅ कि मृतक कर्मचारी की पत्नि को शासन के नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति भी नगर पालिका परिषद में तत्काल दी जावे आशा है आप मेरे इस पत्र को सहानुभूति पूर्वक संज्ञान मे लेकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश अपने अधिनस्थ अधिकारियों को देंगे। हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...