रविवार, 7 जून 2020

मुम्बई मे कोरोना देश में नंबर वन पर ....परन्तु लॉकडाउन की छूट के साथ नही दिखाई दे रहा खौफ....

मुम्बई। महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई 45,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं।राज्य में अब तक 47,354 केस आए, 42,600 एक्टिव केस, 2969 लोगों की मौत हुई । ऐसे में सरकार लोगों से बार-बार सावधानी बरतने की अपील कर रही है। लेकिन लोगों मे लॉकडाउन की छूट के दौरान ना तो कोरोना वायरस का खौफ दिखाई दिया । जबकि मुंबई में कोरोना के मामले मिस्त्र और बेल्जियम के बराबर हैं। लेकिन लोग इससे बेपरवाह हैं और लापरवाह भी। महाराष्ट्र में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद हजारों लोग सुबह-सुबह सैर-सपाटे के लिए निकल पड़े। मुंबई के मरीन ड्राइव पर हजारों की संख्या में लोग को सुबह की सैर करते देखा जा सकता है। इन लोगों को न तो कोरोना वायरस का खौफ है और न ही सरकार के निर्देशों का ये पालन कर रहे। मरीन ड्राइव पर सुबह की सैर करते समय इन लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ को देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यूजर्स ने इनकी क्लास लगा दी। मुईन अख्तर खान  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...