शनिवार, 13 जून 2020

मुंबई से रीवा सतना जबलपुर जा रहे प्रवासी यात्रियों को वितरित किए गए भोजन सामग्री, जल आदि के पैकेट्स का वितरण


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) हज़रत चमन शाह वाली वेलफेयर सोसायटी बुरहानपुर के अध्यक्ष सैयद इसहाक अली ने बताया कि मुंबई से सतना रीवा सतना एवं जबलपुर की ओर जाने वाले प्रवासी यात्रियों को बीती रात को 3:00 बजे भारी बारिश के दौरान संस्था द्वारा तैयार भोजन सामग्री एवं जल आदि उपलब्ध करवाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस सेवा को को अंजाम दिया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सैयद इसहाक अली, मोहम्मद उज़ैर नक़काश, मुजफ्फर मंजूर अंसारी, रमजान रजा, जहीर अंसारी, सिद्दीक भाई ने शिरकत करके सहयोग प्रदान किया।



संस्था अध्यक्ष सैयद इसहाक अली ने बताया कि मुंबई से आई हुई प्रवासी यात्रियों की बस में सवार यात्रियों को बुरहानपुर उतारकर अन्य बस के माध्यम से उनके वतन पहुंचाने की व्यवस्था आरटीओ श्री सुरेंद्र गौतम द्वारा की गई। हजरत शाह चमन वली संगठन के अध्यक्ष सैयद इसहाक अली ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...