शनिवार, 13 जून 2020

नावरा के परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग एवं सेनेटाईज करवाया गया परिक्षा केन्द्र निरिक्षक रहे नदारद


वीडियो- सौजन्य राजू राठौर 


बुरहानपुर- कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में लॉकडाउन खुलने पर मंगलवार से 12वीं बोर्ड की परीक्षा फिर से शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश के बुरहानपुर जिले में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग एवं सेनेटाईज करवाया गया। इस बीच नेपानगर के ग्राम नावरा में परिक्षा केन्द्र प्रभारी श्री राकेश दलाल ने बताया कि परीक्षा में कोरोना संकट के बीच बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, जो परीक्षार्थी मास्क नहीं लाए थे उन्हें मास्क दिए गए।


वहीं एक सीट पर एक ही परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया है। प्रत्येक विद्यार्थियों को सेनेटराईज करवाकर सभी की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के खड़े होने के लिए उचित दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। शिक्षक हाथ में ग्लव्स पहनकर जांच करते नज़र आए ।


निरीक्षणकर्ता रहे अनुपस्थित


हायर सेकेंडरी की इन परीक्षाओं में सुचारू रूप से संचालन की समुचित व्यवस्था, सामुहिक नकल अथवा परीक्षाओं में नकल की दुष्यप्रवृत्ती को रोकने के लिए जिला कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए ड्यूटी लगाई है। वही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावरा इस परीक्षा केंद्र पर श्री हरीश त्रिपाठी महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बुरहानपुर की ड्यूटी लगाई थी। परीक्षा केंद्र प्रभारी श्री राकेश दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर उनके ड्यूटी लगी है परंतु वह आज शनिवार को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं हुए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...