गुरुवार, 25 जून 2020

नगर निगम प्रशासन नहीं ले रहा जर्जर क्वार्टरों की सुध, महिला पर गिरा छत का छज्जा, वाल्मीकि संगठन ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)शहर में नगर पालिक निगम द्वारा सफाई कर्मियों को आवंटन किए गए क्वार्टरों की हालात पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है और प्रतिवर्ष बरसात के दौरान कहीं ना कहीं कोई न कोई घटनाएं घटित होती रहती हैं। दौलतपुरा वार्ड में आज फिर एक बड़ी दुर्घटना घटी, जिसमें नगर पालिक निगम द्वारा आवंटन गए जर्जर मकान के छत का छज्जा बुजुर्ग महिला शांताबाई पिन्नू के शरीर पर जा गिरा, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। बता दें कि इस तरह की घटनाएं शनवारा, शिकारपुरा, 12 खोली और दौलतपुरा में भी घट चुकी है बावजूद निगम प्रशासन ने इस ओर कोई सुध नहीं ली। वाल्मीकि संगठन के संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि उनके द्वारा कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा है कि सफाई कर्मियों को अंग्रेजों के शासन काल से आवंटन किए क्वार्टरो का मालिकाना हक देकर उन्हें मकान बना कर दिए जाए किंतु अधिकारीयो के सर पर जूं नहीं रेंगी, अब भी समस्या जस की तस बनी है। उमेश ने बताया कि निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने सफाई कर्मियों से जनवरी माह 2020 में मालिकाना हक देने का वादा किया था किंतु जून माह बीतने को है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। केवल आश्वासन पर आश्वासन ही मिल रहा है। जंगाले ने कहा कि अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है वाल्मीकि संगठन के बैनर तले जल्द ही निगम का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे और यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो निगम कर्मी सफाई व्यवस्था ठप कर अलग-अलग तरीके से आंदोलन करेंगे।



उमेश ने कहा कि जो महिला घायल हुई है उन्हें नगर पालिक निगम से आर्थिक सहायता दी जाए और साथ ही उनके मकान की रिपेयरिंग भी की जाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...