मंगलवार, 2 जून 2020

निशुल्क मास्क का रेल्वे स्टेशन पर वितरण..


हरदा ।स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर समाजसेविका गीता पाण्डेय के नेतृत्व मे सभी यात्रियों से अनुरोध किया कि हर कोई मास्क पहनकर रहें। घर से निकलते समय अवश्य इसे पहन लें। कोरोना संक्रमण के प्रसार को यह रोकता है। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल रेलवे निरीक्षक राजेश कुमार दुबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है। जंग लम्बी है। मास्क उससे लड़ने का सबसे सरल और कारगर हथियार है। गीता पाण्डेय ने 500 से अधिक गरीब वर्ग के रिक्सा चालकों, मजदूर, कामगारों के महिलाए पुरुष एवं बच्चों को मास्क दिया।स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक एच जे पाल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई मे प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी है। साथ ही सभी लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने को भी कहा। मास्क वितरण कार्यक्रम में रेलवे सेवा से नियुक्त पूर्व जोनल अध्यक्ष तथा लाडो अभियान की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती गीता पांडे रेलवे सुरक्षा बल रेलवे निरीक्षक राजेश कुमार दुबे स्टेशन प्रबंधक एच जे पाल ने रेलवे परिवार को आपने हाथों से मास्क बना कर खुद वितरित कर रही किया आरक्षक नरेंद्र पवार, आरक्षक एसएन पवार, आरक्षक जितेंद्र सिंह सहित यात्री मौजूद रहे । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...