शुक्रवार, 5 जून 2020

पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण बताई पर्यावरण की महत्ता


बुरहानपर - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून, 2020 को जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विरेन्द्र एस.पाटीदार के मार्गदर्शन में न्यायाधीशगण व कर्मचारीगण द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क सेनेटाईजर का उपयोग करते हुए किया गया। जिला न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन में बहुत महत्व है यह हरे भरे पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पेड़ो के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। हरियाली से ही जीवन में खुशहाली आती है। प्राचीन काल में व्यक्ति पेड़ पौधों की पूरी लगन से देखभाल करता था और इसी कारण स्वच्छ, स्वस्थ्य वातावरण रहता था। हमें पुनः नियमित रूप से वृक्ष लगाकर प्रकृति को हरा-भरा करना है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को संरक्षण के लिए आगे आकर वृक्षारोपण कर वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए जिससे कि हमारा कार्य पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम बढे़गा। पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगणों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। हम पौधों को समय-समय पर देखभाल करते हुए बढ़ा करें जिससे कि हमारार वातावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस.पाटीदार द्वारा रामफल का पौधा रोपकर शुभारंभ किया। आज के परिवेश में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए वृक्षों की महत्ता बतायी। इस अवसर पर न्यायाधीशगणों ने भी पौधोंरोपण कर पर्यावरण के महत्ता बताई


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...