सोमवार, 8 जून 2020

पीएलए कार्यक्रम अंर्तगत कोविड - 19 संक्रमण से बचाब ब रोकथाम के लिए सर्बे ओर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है ।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आदेश अनुसार जिला रायसेन ( म.प्र. ) के पीएलए संचालित विकास खण्डों , साँची ओर उदयपुरा के ग्रामो में पीएलए कार्यक्रम अंर्तगत कोविड 19 के सर्बे , जागरूकता कार्य दिव्य ज्योति शोसल डवलपमेंट सेन्टर के कार्यकर्ताओं द्वारा नित्य रूप से किया जा रहा है पीएलए जिला समन्वयक रीतेश शर्मा द्वारा बताया गया कि साँची ओर उदयपुरा के ग्रामो में कोविड - 19 संक्रमण के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य उक्त कार्य बिगत माहो से लगातार किया जा रहा है एवं जो लोग बाहर से आये हैं उनको भी घर पर रहने की सलाह सभी साथी दे रहे है । किये जा रहे उक्त कार्यो की दैनिक रिपोर्ट से dcm श्री सन्दीप सोनकेसरिया जी एवं संस्था समनबयक श्री अनिल शर्मा जी को नियमित रूप से श्री शर्मा द्वारा अबगत कराया जाता हैं । आज दिनांक तक समस्त पीएलए साथी - रीतेश शर्मा , रबिया खान , प्रकाश कर्नाटक , रीनू रजक , शैलेन्द्र धाकड़ द्वारा दोनो ब्लॉकों के ग्रामो में निबासरत 22,000 से अधिक परिबारो को कोविड - 19 से बचाब ब रोकथाम के लिए हाथ धोने के महत्व , शारीरिक दूरी , मास्क लगाना ब उसका निष्पादन किंस तरह किया जाना है कि जानकारी साँजा करते हुए उक्त समस्त को पम्पलेट बाँटकर / पम्पलेट का बाचन कर जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा चुका है । ओर यह कार्य निरन्तर किया जा रहा है और किया जाता रहेगा । रीतेश शर्मा जिला समन्वयक पीएलए रायसेन


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...