बुधवार, 10 जून 2020

फीवर क्लीनिक के आरंभ होने पर कलेक्टर का माना आभार एवं समय परिवर्तन पर पुनर्विचार का आग्रह किया कांग्रेसी नेता मुशर्रफ खान ने*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मीडिया बंधुओं एवं जनप्रतिनिधियों के बार-बार मांग पर कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने ओल्ड टी बी हॉस्पिटल में नगर वासियों की सहुलत हेतु एक फिवर क्लीनिक प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है तथा उक्त हॉस्पिटल का टाइम शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के सचिव मुशर्रफ खान ने पुराने टीबी अस्पताल में फीवर क्लीनिक के चालू करने पर कलेक्टर बुरहानपुर का आभार माना है, वहीं उन्होंने कलेक्टर बुरहानपुर से निवेदन किया है कि फीवर क्लीनिक का समय उपयुक्त नहीं है । श्री मुशर्रफ खान ने कलेक्टर से निवेदन किया कि जन सुविधा की दृष्टि से ओल्ड टी बी हॉस्पिटल के समय में परिवर्तन कर इसका समय प्रात 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक करने पर विचार कर समुचित निर्णय ले कर तदाशय का आदेश जारी किया जाए। वैसे भी ताप्ती हॉस्पिटल में जो फीवर क्लीनिक स्थापित किया गया है, वह शहर से दूर होने से कई लोग साधन की कमी की वजह से एवं आर्थिक तंगी के कारण वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। शहर में फिवर क्लीनिक के प्रारंभ होने से निश्चय ही नगर वासियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...