शनिवार, 6 जून 2020

फीवर क्लीनिक संचालित करने हेतु कलेक्टर ने इन डॉक्टरों की लगाई ड्यूटी

* बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) इमरजेंसी वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से फीवर क्लीनिक संचालित करने हेतु निम्नानुसार ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उनके नाम के सम्मुख उल्लेखित स्थान पर उपस्थित होकर आवश्यक जांच करेंगे एवं साथ ही उनका लेखा भी रखेंगे तथा निर्धारित प्रारूप में जानकारी एकत्र करेंगे। डॉ. श्वेता शिवहरे मो.नं.95756-06195, किशोर जडतकर मो.नं.87701-55987, डॉ.मुमताज अंसारी मो.नं. 91713-09027, जाहिद इकबाल मो.नं. 96916-47254 प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिलमपुरा चौराहा डीपी के सामने और पुलिस चौकी के पास जोशीवाड़ा दौलतपुरा में लगाई गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...