शनिवार, 6 जून 2020

प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जानकारी - दीपक नेमा


हरदा । मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनहित के कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जा रही है यह जानकारी देते हुए व्हाट्सएप बोल निर्माण एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के प्रभारी नेमा ने बताया कि इसी क्रम में एक वृहद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक दिनांक 7 जून दिन रविवार को शाम 4:00 बजे प्रदेश नेतृत्व द्वारा आयोजित होगी उसमें हरदा जिले के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर इसके सहभागी बनेंगे इस बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी विधायक श्री संजय शाह जी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा जी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे इस हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं प्रत्येक मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठकों का आयोजन किया जा चुका है एवं मंडलों के नीचे मतदान केंद्र तक बैठक आयोजित हो चुकी है प्रत्येक मतदान केंद्र के व्हाट्सएप ग्रुप तैयार हो चुके हैं जिनसे प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे जाने वाली सामग्री जानकारी सीधा मतदान केंद्र के कार्यकर्ताओं एवं जनता तक पहुंचेगी यह कार्य तक चलता रहेगा जिस कार्य में सहयोगी के रूप में अंकित अवस्थी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं पूरे जिले में प्रत्येक मंडल में 2-2 प्रभारी बनाए गए हैं जिससे कि यह कार्य सुचारू रूप से पूर्ण होकर पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ एवं उनकी जानकारी पहुंच सके. हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...