शनिवार, 20 जून 2020

पुलिस ने बदमाश से 1 लाख रुपये की कीमती चोरी की 3 मोटर सायकल जप्त


रायसेन- पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन,अति पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना व एस डी ओ पी श्री पी एन गोयल के मार्गदर्शन में सिलवानी पुलिस द्वारा माह अप्रैल में 3 मोटर साईकल चोरी की घटना में निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर एक लाख रुपये कीमती मोटर साईकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । दिनांक 9/4/20 को तीन प्रथक-प्रथक फरियादियो द्वारा थाना सिलवानी में अपनी मोटर साईकल क्रमांक mp38 mf 0846,बजाज डिस्कवर,mp38 mj 2798 हौंडा डिलक्स,mp04 qk 7746 हौंडा डिलक्स रात्रि में चोरी चले जाने पर प्रथम सूचना दर्ज करायी थी ।घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा एस डी ओ पी सिलवानी व थाना प्रभारी सिलवानी को चोर व मो सा बरामद करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे ।आरोपी व मो सायकिलों की काफी तलाश पश्चात सिलवानी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत ग्राम सिमरिया का वीरेंद्र रघुवंशी जो निगरानी बदमाश है प्रतिदिन बदल-बदल कर अलग-अलग मो सायकिलों से घूमता है।आज दिनांक को उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात अति पुलिस अधीक्षक महोदय व एस डी ओ पी महोदय के मार्गदर्शन में एक टीम थाना प्रभारी गिरीश दुबे,उनि आरती धुर्वे,उनि दीपक वर्मा,सउनि गुलाब लकरा, आर जितेंद्र राजपूत,आर इकराम,आर नरेंद्र रघुवंशी द्वारा संदेही निगरानी बदमाश के घर ग्राम सिमरिया दविश दी गई ।पुलिस की दविश देख कर बदमाश छत पर एक कमरे में छिप गया जो कॉफी तलाश बाद मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक की तीनों मो साइकिले चोरी करना स्वीकार किया,जो तीनों मो साइकिले आरोपी के बाड़े से जप्त कर चोरी के आरोप में वीरेंद्र रघुवंशी पिता रसिक विहारी रघुवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना सिलवानी को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी के विरुद्ध थाना सिलवानी में मारपीट,आगजनी,छेड़छाड़ व चोरी सहित आधा दर्जन से भी ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं।आरोपी पूर्व में थाने का गुंडा व वर्तमान में निगरानी बदमाश की सूची में है ।आरोपी द्वारा सन 2014 से निरंतर अपराध घटित किये जा रहे है ।आरोपी द्वारा घटित किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक व जिलाबदर की कार्यवाही भी की जा रही हैं । थाना सिलवानी के 3 मो सायकिल चोरी के प्रकरणों में आरोपी की गिरफ्तारी व 1 लाख रुपये कीमत की चोरी गयी 3 मो सा बरामद करने में थाना प्रभारी गिरीश दुबे,उनि आरती धुर्वे,उनि दीपक वर्मा,स ऊनि गुलाब लकरा, आर जितेंद्र राजपूत,आर इकराम,आर नरेंद्र रघुवंशी का योगदान रहा है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...