सोमवार, 15 जून 2020

रायसेन जिले में प्रथम आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिक्षकों की पदनाम प्रदान करने की माँग की


मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सांची विधानसभा क्षेत्र में चौथी बार मुख्यमंत्री के बाद प्रथम आगमन पर संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया| स्वागत करने वालों में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल सोनी, राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ से हेमंत श्रीवास्तव, राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव शिवराज सिंह रघुवंशी, तहसील अध्यक्ष हरि प्रसाद सोनी, जिले के पदाधिकारी महाराज सिंह मीणा, मनोज श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव ,राजेश बघेल, मलखान सिंह यादव ,राजेंद्र रघुवंशी, दीवान सिंह पटेल ,भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे| मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने हेलीपैड पर माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन किया तथा हेलीपैड पर मुरारी लाल सोनी जी ने चर्चा करते हुए शिक्षकों के पद नाम प्रदान करने का निवेदन किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया| ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के 700000 शिक्षकों जो कि अपने नियुक्ति पद पर ही 30-35 साल की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो रहे हैं। जिन्हें योग्यता ,वरिष्ठता के अनुसार पदनाम प्रदान करने की पूर्व में भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 दिसम्बर 2017 को नसरुल्लागंज जिला सिहोर मे वरिष्ठता अनुसार पदनाम प्रदान करने की घोषणा की गई थी ।माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के समय तात्कालिक मंत्री माननीय रामपाल जी भी उपस्थित रहे। आज सांची विधानसभा के प्रभारी के रूप में माननीय रामपाल जी ने भी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया| इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...