सोमवार, 1 जून 2020

रेलवे ने ट्रेन में यात्रा के लिए मिलने वाले वेटिंग के टिकट को कंफर्म करने के लिए आवेदन सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म Whatsapp पर लेने का निर्णय लिया


मुम्बई । रेल्वे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए ट्रेन में यात्रा करने वाले पैसेंजर को बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। रेलवे के इस तोहफे से कई यात्रियों को लाभ होगा। अब भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा के लिए मिलने वाले वेटिंग के टिकट को कंफर्म करने के लिए आवेदन सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म Whatsapp पर लेने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार आवेदन ट्रेन चलने के 24 घंटे पूर्व देना होगे। इसके अलावा शनिवार व रविवार की ट्रेन के लिए आवेदन शुक्रवार शाम 4 बजे पूर्व देना होंगे। रेलवे ने यह सुविधा पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में शुरू कर दी है। बता दे कि आपातकालीक कोटा याने की वीआईपी की सुविधा रेलवे विभिन्न श्रेणियों में देता है। हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन वीआईपी कोटा से होगा कंफर्म....आपातकालीन कोटा जिसको जनसामान्य वीआईपी कोटा कहता है, में विभिन्न श्रेणी को आवेदन देने की पात्रता है। इन आवेदन से प्रतिक्षा का टिकट आरक्षित हो जाता है। रेलवे के अनुसार रतलाम में नियमित व साप्ताहिक मिलाकर 24 यात्री ट्रेन का आना जाना होगा। वाणिज्य विभाग ने मंडल कार्यालय में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए सोशल मीडिया वाट्सएप नंबर जारी करते हुए आवेदन को कम से कम 24 घंटे पूर्व देने की बात की है। राजधानी एक्सपे्रस ट्रेन के स्तर में भी यह सुविधा१ जून से साप्ताहिक व नियमित रुप से ११ जोड़ी याने की २२ यात्री ट्रेन की शुरुआत हुई है। इसके अलावा मुंबई दिल्ली मुंबई नियमित राजधानी स्तर की ट्रेन भी चल रही है। इन कुल 24 ट्रेन में आपातकालीन कोटा में प्रतिक्षा का टिकट आरक्षित करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए रेलवे ने 9752494550 नंबर जारी किया है। इसमे आपातकालीन कोटा में प्रतिक्षा के टिकट को आरक्षित, पात्रता के आधार पर किया जाएगा। मुईन अख्त


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...