रविवार, 7 जून 2020

सबके लिए खुले रहेंगे आरती और इबादत के द्वार प्रार्थनाओं की शक्ति से कोरोना वायरस जाएगा हार (धार्मिक स्थलों पर जाने से श्रद्धा मे बनी रहती है ताज़गी )


देवास (शाकिर अली दीप) भगवान के भक्त और अल्लाह के बन्दे मन्दिर-मस्जिद मे जाएंगे , आत्मीय शक्ति और शांति पाएंगे , कंचन विश्वास की चमक बढ़ाएंगे और कोविड-19 को हराएंगे । दो महिने से भी अधिक समय तक मन्दिर-मस्जिद ,गुरुद्वारे और गिरजाघरों से दूर रहकर आम आदमी की श्रद्धा और निखर गई, अपने आराध्य के प्रति प्रेम ,समर्पण और बढ़ गया । आत्म अवलोकन और विश्लेषण का परिणाम यही सामने आया कि भक्ति और इबादत से बड़ी कोई ताकत नहीं होती है । धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता और पवित्रता सहित कुछ नियमों का पालन किया जाकर हम असंभव को संभव कर सकते हैं । देश और प्रदेशों के साथ ही देवनगर देवास मे भी अब आमजन धार्मिक स्थलों पर फिजिकल डिस्टेंस रखकर कुछ ज़रुरी नियमों का पालन करते हुए पूजा,आरती,इबादत ,अरदास और प्रेयर करने जाने की ख़बर पढ़ सुनकर खुश हो रहे हैं ।



देवास मे श्रद्धा और प्राकृतिक सौन्दर्य का प्रमुख केन्द्र दैवी तुल्जेश्वरी (बड़ी माता) और दैवी चामुण्डा की पहाड़ी भक्तों के स्वागत् को तैयार है और श्रद्धालु दैवी दर्शन को उत्साहित । अब जयजयकार की रिमझिम के बीच खिलेगी श्रद्धा की मुस्कान ,बरसेंगे आशीष और वरदान,होगा भक्तों का कल्याण । धार्मिक स्थलों पर आमआदमी को भी जाने के निर्देश जारी हो जाने को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन-पुलिस द्वारा भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं । दुर्गा शक्ति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष ,समाजसेवी निर्मला परमार ने कहा की धार्मिक स्थलों पर लॉकडाउन हो ही नहीं सकता , हां पब्लिक का आना कम कर सकते हैं जो किया भी गया । धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति और सकारात्मक शक्ति का केन्द्र हैं । अब जनता को भी नियमों का पालन करते हुए पूजा,प्रार्थना,आरती और दर्शन करना चाहिए । बाबा महांकाल के सोमवार से श्रद्धा स्थलों पर आमआदमी का आवागमन शुभ संकेत है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...