शुक्रवार, 19 जून 2020

शिवसेना की बुरहानपुर इकाई ने मनाया पार्टी का 54 वा स्थापना दिवस*।


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) शिवसेना की बुरहानपुर इकाई द्वारा इंदौर संभाग प्रमुख पंडित आशीष शर्मा के मुख्यातिथ्य में शिवसेना पार्टी का 54 वा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक बनाया गया। जानकारी देते हुए शिवसेना के इंदौर संभाग प्रमुख पंडित आशीष शर्मा बुरहानपुर में बताया कि सर्वप्रथम माँ भवानी , छत्रपति शिवाजी महाराज , स्वामी विवेकानंद , सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित बालासाहेब ठाकरे के चित्रों पर पुष्पमाला पहनाकर सादगी के साथ शहीद वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि पुष्पांजलि आदरांजली अर्पित की गई | इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिव सेना की इंदौर इकाई के प्रमुख पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि लद्दाख में चीनी सेना ने छल कपट करते हुए जो कायराना हरकत की उसका बदला हर स्तर पर लेने के लिए हर देश भक्त नागरिक को सजग होना होगा | केवल बहिष्कार बहिष्कार चिल्लाने से कोई अंतर नहीं आयेगा । आज 95% इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष चीन का देश में कब्जा है जिसे हटाने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को खुलकर मैदान में आना होगा जब तक चीनी वस्तुओं का आयात बंद नहीं होता तब तक सब बातें बेमानी है | आज 10 में से 9 लोगों की जेब में जो मोबाइल है वह चाईना का है , क्या वह फेंक देगा ?नहीं... इसलिए कि देशी कोई कंपनी नहीं है जो अपने दम पर विशुद्ध स्वदेशी मोबाइल निर्माण करती हो | इसी तरह टी वी , फ्रिज , रेफ्रिजरेटर , अनेकों इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर चीन उत्पादन का ठप्पा लगा है | इस ठप्पे को बदने का काम सरकार का है और बदलवाने का काम हम सभी शिवसैनिकों का है | आज हम सब शपथ लें कि जब तक सरकार को मजबूर नहीं कर दें तब तक चैन से नहीं बैठेगें और ना ही बैठने देंगे | यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख अशोक कोली , तहसील प्रमुख देवीदास भवरे , नगर प्रमुख राजेश जांगीड़ , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल राठोर , जिला संपर्क प्रमुख मनोज कानूगो , युवासेना जिला उपाध्यक्ष नीलेश राजपूत , शिवसैनिक युवा सैनिक किशोर राठौर , अतीराज ठाकुर , प्रवीण कुशवाह , अमर , विरेन्द्र , आशीष चंचलानी , शुभाशीष वशिष्ठ सहित पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कर वीर शहिदों को श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...