पब्लिक की बात पब्लिक के साथ
नई दिल्ली: 21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2020) है. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. ग्रहण दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर अपने सबसे अधिक प्रभाव में होगा. इसके बाद यह 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. आपको बता दें, इस साल लगने वाला यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2020) बाकि ग्रहणों से काफी अलग है और इसके बाद यह 2039 में ही देखने को मिलेगा. दरअसल, 21 जून को सबसे बड़ा दिन होता है. इस दिन पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा (Summer Solstice Solar Eclipse) करते हुए, सूर्य की ओर अपने अधिकतम झुकाव पर पहुंच जाती है. सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan Timing) भारतीय मानक समय के मुताबिक आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर आरंभ होगा, जबकि पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवस्था सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने सबसे अधिक प्रभाव में होगा, इसके बाद इसकी आंशिक अवस्था दोपहर को 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगी.
कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण भारत के देहरादून, सिरसा और टिहरी आदि शहरों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. वहीं देश के अन्य हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान ध्यान रखें ये बातें-
- बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई भी इस ग्रहण को नंगी आंख से न देखें। नासा के अनुसार, सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सोलर फिल्टर ग्लास वाले चश्में का इस्तेमाल करें। -
यह भी सलाह है कि घर के बनाए जुगाड़ वाले चश्मे या किसी लेंस से सूर्य ग्रहण न देखें। इससे आपकी आंख पर बुरा असर हो सकता है। -
ग्रहण के वक्त आकाश की ओर देखने से पहले सोलर फिल्टर चश्मा लगाएं और नजर नीचे करने के बाद या ग्रहण समाप्त होने के बाद ही इसे हटाएं।
- एक अमेरिकी संस्था के अनुसार, ग्रहण के वक्त कार/अन्य वाहन न चलाएं। -लेकिन यदि कोई ग्रहण के वक्त रास्ते में ही है तो वह अपने वाहन की हेडलाइट जलाकर और अन्य वाहनों से कुछ दूरी बनाकर ही वाहन चलाए। ड्राइविंग में विशेष सावधानी बरतने की हिदायत है।
- बच्चों को यदि ग्रहण दिखाने का प्लान बना रहे हैं तो उनकी आखों को बचाने वाले सोलर फिल्टर चश्मे की व्यवस्था जरूर कर लें।
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...