सोमवार, 1 जून 2020

ताप्ती मिल बुरहानपुर को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस नेता ने नूर क़ाज़ी ने कलेक्टर बुरहानपुर से निवेदन किया


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता नूरुद्दीन क़ाज़ी ने कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह से सोशल मीडिया के माध्यम से 4.58 मिनट का एक वीडियो जारी करके निवेदन किया है, लालबाग की जीवन रेखा ताप्ती मिल को श्रमिकों के हित में श्रमिकों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें रोजगार देने के उद्देश्य तुरंत शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर बुरहानपुर से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रमिकों को सप्ताह में कम से कम 2 से 3 दिन कार्य देने की अपील की है। इस संबंध में शीघ्र अति शीघ्र प्रयास करने का निवेदन किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...