गुरुवार, 18 जून 2020

टिमरनी नगर परिषद परिसर बना दारू पत्ते का अड्डा.... दिनदहाड़े बेखोफ कर्मचारी खेलते है पत्ते ..


टिमरनी // टिमरनी नगर परिषद के जितने कारनामे गिनाओ उतने ही कम है यहां सब कुछ चलता है फिर भी सब ईमानदार बनने का ढोंग दिखाते है। जहाँ इन दिनों मे चर्चा का विषय है कि नगर के लोग नगर परिषद में अपने कामो के लीऐ नगर परिषद के चक्कर लगा रहे है परंतु वहां पर लोगों की सुनवाई नहीं होती है ओर कुछ कर्मचारियों को ड्यटी टाइम में भी काम करने की इक्छा नही होती ऐसा ही एक नजारा नगर परिषद सीएमओ परिसर का है स्थानीय न्यू मार्केट में जहाँ पानी की टँकी बनी हुई है और इस जगह से पूरे नगर में पानी की सप्लाई होती हे वही नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी सी एम ओ भी वही निवास करते है उसी परीसर मे परिषद के कर्मचारी आफीस टाइम में या तो पत्ते खेलते नजर आते हैं या शराब पीते हैं सूचना लगने पर वहा गए मीडिया कर्मीयो को नगर परिषद के कर्मचारी लोग पत्ते खेलते नजर आ रहे थे और परिसर में ही काफी मात्रा में शराब की खाली बोतले भी नजर आई जहां पर नगर पालिका सीएमओ का निवास स्थान है उसी परिसर में यह सब काम होता रहता है जबकि सीएमओ का रहवास होने के कारण क्या सीएमओ साहब को इसकी जानकारी नहीं है यह मामला काफी लंबे समय से चला आ रहा नगर परिषद सीएमओ का निवास भी है जिसके बाजू में बने कमरे में कई वर्षों से बैठकर कर्मचारियों के द्वारा ऑफिस टाइम में पत्तों का मजमा जमा लिया जाता है और बेधड़क होकर पत्ते खेले जाते हैं वही कुछ शराब के शौकीन दिन या रात में कभी भी शराब पीकर टंकी परिसर में बने कबाड़े में खाली क्वार्टर व बोतले फेंक देते है जिसके कारण परिसर में खाली बोतलों का ढेर हैं मजे की बात तो यह है कि नगर परिषद के जिम्मेदार सीएमओ साहब का अधिकतर समय पानी की टंकी पर बने उनके निवास में बीतता है जब इस बात को लेकर सवाल जवाब किए गए तो उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देने से बचना चाहा लेकिन मीडिया के बार बार कहने पर मजबूरी में बस जांच कर कारवाई करवाने की बात कहकर नगर परिषद के सी एम ओ साहब पल्ला झाड़ते दिखेपरिसर में बने है दो मन्दिर जिस परिसर में पत्ते और शराब की महफ़िल सजती हो उसी परिसर में भगवान भोलेनाथ व हनुमानजी का मंदिर है जहाँ आसपास के दुकानदार व मोहल्लेवासी लोग प्रतिदिन सुबह शाम दर्शन करने आते है लेकिन पत्ते खेलने व शराब पीने वालों को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता जबकि हर वर्ष भोलेनाथ के मंदिर में शिवरात्रि पर बड़ा कार्यक्रम किया जाता है इनका कहना है । 1 अंकिता त्रिपाठी एस डी एम टिमरनी 2 आरडी शर्मा नगर परिषद सीएमओ टिमरनी


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...