शनिवार, 13 जून 2020

उपचार के दौरान महिला मरीज से अश्लील हरकत करने वाले का सत्र न्यायालय ने भी किया जमानत आवेदन निरस्त

 


उपचार के दौरान महिला मरीज से अश्लील हरकत करने वाले का सत्र न्यायालय ने भी किया जमानत आवेदन निरस्त* जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , ईलाज के दौरान महिला मरीज के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी डॉक्टर शेफुद्दीन खान पिता तस्लीम निवासी अरनिया कला अवंतिपुर बड़ोदिया हाल ग्राम गुर्दा खेड़ी थाना शुजालपुर का माननीय न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा भी जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर के तर्कों से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 29 मई 2020 को करीब 4:00 बजे तबीयत खराब होने पर पीड़िता अपने पति के साथ आरोपी डॉक्टर के प्राइवेट क्लीनिक पर गई थी जहां आरोपी ने अपने क्लीनिक पर पीड़िता को बॉटल लगा दी थी। पीड़िता का पति पीड़िता को छोड़कर दुकान पर चला गया तब आरोपी ने पीड़िता का पेट चेक करते समय उसके साथ बुरी नियत से हाथ लगाकर अश्लील हरकत की। पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी ने किसी को बताने से मना किया।पीड़िता ने अपने हाथ से बॉटल निकाली और घबराकर घर चली आई। पीड़िता ने घटना उसके पति व जेठानी को बताई फिर इलाज करवाने अपने मायके चली गई जहां उसने अपने भाई को घटना बताई उसके बाद दिनांक 9 जून 2020 को चौकी तिलावद थाना अवंतिपुर बड़ोदिया पर पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...