सोमवार, 22 जून 2020

ज़िला महिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमति सरिता भगत ने कलेक्टर को पत्र भेजकर बैंक को नियमित रूप से चालू करने का आग्रह किया*।

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला महिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत ने बताया कि शासन के व्दारा बुजुर्ग और विकलांग तबके को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से, जो पेंशन दी जा रही है, वह वर्तमान परिस्थितियों में बहुत अहम है ।शहर में कोरोना का असर होने के कारण बुजुर्गो को घरों मे रहने के लिए कहा जा रहा है, वही दुसरी ओर पेंशन की राशि के लिए घंटो-गिनती लाइन लगा कर बैठना पड़ रहा है। इस तरह का विरोधाभासी माहौल शहर मे बना हुआ है जिससे भीड होने के कारण संक्रमण बढने का खतरा भी पैदा हो सकता है। इसी के साथ कियोस्क संचालको व्दारा भी इनसे कमीशन लेने की शिकायते प्राप्त हो रही है। श्रीमती भगत में कलेक्टर बुरहानपुर को पत्र लिखकर मांग की है कि, विषय की गंभीरता को समझते हुए बैंको को पुर्व की भांति संचालित किया जाए और बैंको में अलग से पेंशन वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की जाए जिससे आमजनों को परेशानीयो का सामना ना करना पड़े ?


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...