शनिवार, 4 जुलाई 2020

आल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्कर्स कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष पद पर राजेश पवार की नियुक्त


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने बताया कि ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस वर्कर्स कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबैदुर- रहमान खान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दर्शन सतीजा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजयसिंह रघुवंशी एवं की अनुशंसा पर ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स में श्री राजेश पवार को बुरहानपुर इकाई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री पवार की ये नियुक्ति उनके संगठन में सक्रियता एवं रुचि को देखते हुए की गई । श्री राजेश पवार की इस नियुक्ति पर नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर,प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद क़ाज़ी, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष किशोर महाजन,प्रदेश सदस्य राजेश कोरावाला,अकील औलिया,अमर यादव,ईस्माइल अंसारी,ईकराम अंसारी,वाजिद ईकबाल,मुशर्रफ खान ,डॉ. आरिफ बागवान,नफीस मंसा खान,अडवोकेट मो. हनीफ़ ,उबेद शेख,नईमुद्दीन जागीरदार,रफीक गुलमोहम्मद,प्रितिसिंह राठौर,दगड़ू भाई,गौरी शर्मा,दिनेश शर्मा,कमलेश शाह,सरिता राजेश भगत,तसनीम मर्चेंट,रश्मि शेख,मुश्ताक हुसैन,अजय बलापुरकर,राजेश भगत,विकास कोरी ,सुरेश महाजन, संदीप जाधव,अनिल गायकवाड़,वहीद भाई,मोहसीन खान आदि ने उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण यादव, श्री ऊबेदुर्रहमान खान, श्री दर्शन सतीजा, श्री अजयसिंह रघुवंशी का आभार माना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...