शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

आनलाईन ऑल इंडिया मुशायरा में बुरहानपुर के प्रसिद्ध शायर नईम राशिद आज 11 जुलाई 2020 को अपनी रचना का पाठ करेंगे


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इकबाल अंसारी आईना एवं बुरहानपुर रत्न से सम्मानित शायर डाक्टर जलील बुरहानपुरी ने बताया कि अचीवर्स जंक्शन के तत्वधान में भारत के प्रसिद्ध शायर फारुक जायसी कानपुरी की अध्यक्षता में एवं दिल्ली की प्रख्यात साहित्यिक शख्सियत सैयद जियाउल हसन उर्फ भाई पारे के मुख्य अतिथि में 11 जुलाई 2020 शनिवार को शाम 5:00 बजे ऑनलाइन ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया है। इस मुशायरे में बुरहानपुर के प्रख्यात शायर नईम राशिद भी ऑनलाइन के माध्यम से अपनी रचना का पाठ करेंगे। ऑनलाइन मुशायरे में मोहतरमा अना देहलवी, सुनील कुमार सिंह सिवान, शफीक आबीदी बेंगलुरु, मनोज भावुक नई दिल्ली और अशफाक निजामी जलगांव महाराष्ट्र अपने कलाम से नवाजेंगे। मुशायरा का संचालन डॉक्टर साकेत रंजन प्रवीर करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की संक्रमण के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते अखिल भारतीय शायरों का सिलसिला विगत 4 माह से बंद होने के कारण ऑनलाइन मुशायरे के इस नवाचार के माध्यम से ऑनलाइन मुशायरा का आयोजन विभिन्न चैनलों और यूट्यूब के माध्यम से नए अंदाज में जारी है जिसके कारण साहित्य गतिविधियों का क्रम निरंतर जारी है और रसिक श्रोता गण भी इस नवाचार के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...