गुरुवार, 23 जुलाई 2020

अल्पसंख्यक विकास कमेटी में बुरहानपुर आईटी सेल के जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता समीर अहमद की नियुक्ति*

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हक़ अधिकार,तालीम, तिजारत, तरक्की और भाईचारा और अल्पसंख्यकों को संगठित करने के मक़सद से मजबूती से काम कर रहे संघटन अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ शेख़ ने जिलाध्यक्ष रियाज़ फारुख खोकर एव संगठन प्रभारी मुश्ताक खान की अनुसंसा पर बुरहानपुर जिले के समाजसेवी एव युवा नेता समीर अहमद को कमेटी के बुरहानपुर आईटी सेल के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त अध्यक्ष अपने प्रयासों से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं की जानकारियों से लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति पर नवनियुक्त अध्यक्ष समीर अहमद को उनके शुभचिंतकों, हितेषियों और चाहने वालों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है वही नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार जताया है और कहा कि संपूर्ण जिले में वे जल्द ही ब्लाक अध्यक्ष एव कार्यकारणी बनाकर जनहित के मुद्दों को उठाकर एव शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर समाज के अंतिम छौर तक इसका फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...