शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले रेल-यात्रियों का किया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षण*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिले में कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले रेल यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु एतिहात बरतते हुए रेल्वे स्टेशन पर निरंतर निगरानी रखने हेतु नाम सहित कर्मचारियों का दिवसवार ड्यूटी आदेश जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ.एम.पीे.गर्ग ने बताया कि जारी आदेशानुसार कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर रेल्वे स्टेशन अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर अपने कार्य संपादित करेंगे। इस कार्य के लिए डॉ.विक्रम वर्मा नोडल अधिकारी रहेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...