शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

अपर कलेक्टर बुरहानपुर ने पूर्व में घोषित 12 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अपर कलेक्टर बुरहानपुर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित निम्न 12 कंटेनमेंट क्षेत्रों को मुक्त किया है:- (1) वार्ड नं.-10 स्टैट बैंक कॉलोनी के पीछे ठाकुर वाड़ा ग्राम इच्छापुर। (2)वार्ड-9 मंसूरी मोहल्ला ग्राम मोहद। (3)गणपति मंदिर धनगर मोहल्ला ग्राम बहादरपुर। (4) वार्ड नंबर दुर्गा माता मंदिर मैदान 08 इंदिरा नगर बहादरपुर। (5) जय आर्ट के पास कडसीस माला शिकारपुरा। (6)तिलक हॉल के पीछे नाकोड़ा अपार्टटमेंट के पास तिलक वार्ड। (7) डॉ.खत्री की गली जब्बार किराना के पीछे मोमीनपुरा। (8)प्रतीक ज्वेलर्स के पास लखेरवाड़ी शाहबाजार। (9) सरस्वती स्कूल के पीछे लेबर कॉलोनी लालबाग। (10) हनुमान नगर बोरगांवखुर्द ग्राम पंचायत बोरगांव। (11) मालवीय वार्ड नंबर-16 कोटपट्टी नागझिरी। (12) गोकुल चंन्द्रमा मंदिर के पास इतवारा। उपरोक्त कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत 12 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...