मंगलवार, 7 जुलाई 2020

अपर कलेक्टर ने पूर्व में घोषित 06 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) अपर कलेक्टर, बुरहानपुर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट वार्ड (1) क्र-2 राम नगर ग्राम लोनी ग्राम पंचायत लोनी,(2) वार्ड क्र-6 बड़ा शिव मंदिर के पास ग्राम पंचायत लोधीपुरा,(3) वार्ड-6 महर्षि दयानंद वार्ड कमल दूध डेयरी के पास राजपुरा,(4)बाबा साहेब अंबेड़कर पुतले के पीछे वाली गली सलीम कॉलोनी ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा,(5)सुदामा नगर सांई बाबा मंदिर के पीछे वाली गली प्रतापपुरा और (6) वार्ड क्र-5 महल गुराड़ा मेन चौराहा ग्राम पंचायत महल गुराड़ा में कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 06 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...