शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य बुलेटिन की समीक्षा-एक्टिव केसेस की संख्या 19 ,पॉजिटिव अब तक की कुल संख्या 421 एवं कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 379 तथा 23 लोगों की हो चुकी है मृत्यु ।


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर द्वारा जारी बुलेटिन की समीक्षा करने पर पाया गया कि कोरोना पॉजिटिव का 1 मरीज बढ़ने के साथ एक्टिव केसेस की संख्या 18 से 19 हो गई है। वही कोरोना पॉजिटिव अब तक की कुल संख्या 420 से बढ़कर 421 हो गई है। इनमें से 379 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं एवं 23 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जो मरीज बढ़ रहे हैं वह ग्रामीण क्षेत्र की ओर से आ रहे हैं। इसी को देखते हुए कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह ने मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर महाराष्ट्र के जलगांव बुलढाणा अमरावती और औरंगाबाद से आने और जाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अति आवश्यक होने पर विशेष अनुमति लेकर ही यात्रा की जा सके साथ ही महाराष्ट्र से आने वालों को बुरहानपुर में 14 दिवस के लिए कारेनटाइन रहना आवश्यक है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...