मंगलवार, 7 जुलाई 2020

बुरहानपुर के शासकीय महाविद्यालय में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपए के प्रपोजल के साथ उसकी स्वीकृति के लिए प्रयासरत हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना दीदी*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) अपने क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्रयत्नशील होकर मैदानी स्तर पर कार्य करती हैं। किसानों, मजदूरों, महिलाओं सहित आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के साथ क्षेत्र की मूलभूत कार्य एवं विकास से जुड़े प्रत्येक कार्य को अमली जामा पहनाने हेतु प्रयासरत होकर वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों से निरंतर पत्राचार एवं संपर्क कर उनका ध्यान आकर्षित करती हैं। इसी के साथ ही पूर्व में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण किए जाने के साथ नए विकास कार्यों की स्वीकृति अपने प्रयासों से करा रही है। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर नगर के एक मात्र शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्टॉफ की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग से 5 करोड़ रूपए के प्रपोज़ल के साथ यह राशि विश्व बैंक परियोजना/रूसा परियोजना से बुरहानपुर के शासकीय महाविद्यालय को प्रदान किए जाने की मांग की है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि इस राशि से महाविद्यालय में कांफ्रेंस हॉल निर्माण हेतु 45 लाख, कॉलेज के भीतर सड़क, पुलिया इत्यादि विकास कार्य हेतु 83 लाख, बिजली-वाय फ़ाए हेतु 125 लाख, प्रवेश द्वार का निर्माण 9 लाख, प्लांटेशन हेतु 5 लाख, पेवर ब्लॉक हेतु 15 लाख, ग्राउंड को समतल कर मैदान विकसित करने के लिए 20 लाख, बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 90 लाख, वाहन पार्किंग हेतु स्टैंड का निर्माण के लिए 10 लाख रूपए सहित सुपर विजन चार्ज व अन्य चार्ज के लिए 37 लाख रूपए के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत कराए गए है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...