बुधवार, 29 जुलाई 2020

बुरहानपुर की बालिका ने महाराष्ट्र बोर्ड में 94% अंकों के साथ मराठी भाषा में प्राप्त किए 92 मार्क्स*।


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) अच्छे रोजगार की प्राप्ति के लिए बुरहानपुर के कई परिवार महाराष्ट्र के भिवंडी में रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए हैं, लेकिन रोजी रोटी के साथ वे अपने बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करने पर भी समुचित ध्यान दे रहे हैं। इसका उदाहरण इस बात से लगाया जा सकता है कि बुरहानपुर के डाक्टर जाकिर हुसैन वार्ड से भिवंडी गए जिया परिवार की अंसारी अरसला अमामा पिता शकील अहमद अंसारी नामक एक बालिका, जो कि मसूद सिकंदर पटेल हाई स्कूल महापोली, भिवंडी की छात्रा है, ने प्रथम भाषा उर्दू में 93%,, द्वितीय भाषा मराठी में 92%,, तृतीय भाषा अंग्रेजी में 95%,, गणित में 98%,, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 93%,, एवं सामाजिक विज्ञान में 88%,, इस प्रकार इस होनहार बालिका ने महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 471 अंक (94%) प्राप्त कर स्कूल सहित अपने परिवार एवं बुरहानपुर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बालिका अंसारी अर्साला अमामा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...