रविवार, 26 जुलाई 2020

दो दिवसीय विशेष कैंप में बनाए गए 150 आयुष्मान कार्ड


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) हजरत शाह बुरहानुद्दीन गरीब वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इनाम अंसारी (गब्बु सेठ) ने बताया कि संस्था के संरक्षक मौलाना फ़ज़लुर रहमान के संरक्षण में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 24 एवं 25 जुलाई 2020 को दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 150 आयुष्मान कार्ड मन्नान ऑनलाइन सेंटर के माध्यम से बनाकर देने की कार्यवाही संपन्न की गई और प्रत्येक कार्ड धारक से प्रतिफल के रूप में मात्र 25 ₹ का शुल्क लिया गया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक एवं अध्यक्ष के अतिरिक्त सचिव सलीम खान, उपाध्यक्ष मौलाना नईम फ़ैज़ी, संयुक्त सचिव यूनुस पटेल, कोषाध्यक्ष शोएब साहब एवं कार्यकारिणी सदस्य जमील अंसारी आदि मौजूद थे। इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने जनता से अपील की है कि शासन की हेल्थ कार्ड स्कीम आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षित रख ले क्योंकि बीमारी कभी पूछ कर नहीं आती है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप लगाने की योजना विचार अधीन है जिसके लिए संस्था के सदस्यों से संपर्क करें मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...