गुरुवार, 23 जुलाई 2020

गणेश उत्सव पर प्रदेश सरकार से पुनर्विचार का आग्रह किया जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष ने*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि इस देश मे गणपति उत्सव का आरंभ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा किया गया था,तब से आज तक ये उत्सव हम प्रतिवर्ष बिना किसी रुकावट के हम मनाते आ रहे हैं, किन्तु ये पहला अवसर है कि जब प्रदेश में धर्म विरोधी सरकार हम से अपना ये अधिकार भी छीन लेना चाहती है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने प्रदेश की शिवराज सरकार से 4 प्रश्न कर उसका जवाब मुख्यमंत्री से मांगा है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे प्रश्नों का उत्तर दे दें तो हम गणपति नही बैठाएंगे:- 1.जब आपकी शराब की दुकानों में हर समय सेकड़ो लोगो की भीड़ लगी रहती है,तब तो वहां कोरोना नही फैलता किन्तु हमारे गणेश उत्सव मनाने से ही फैलेगा क्या ? 2.शिवराज जी,एक तरफ तो आप अपनी सभाओं में हजारो लोगों की उपस्थिति चाहते है,दूसरी तरफ विधायक इकट्ठे कर बैठके लेते है तब कहा होता हुए है ये कोरोना ? 3.महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति म.प्र. से 100 गुना अधिक है,बावजूद इसके वहाँ की सरकार ने ऐसा कोई प्रतिबंध धार्मिक आयोजनों पर नही लगाया किन्तु यहां आपने हम पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगा रखे है,क्या ये एक धर्म विरोधी सरकार की निशानी नही है.? 4.जब हम वर्षो से सतत रूप से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना करते आये है,तब आप इस वर्ष प्रतिबंध लगा कर क्या साबित करना चाहते है ? क्यों हमारी वर्षो की आराधना खंडित करना चाहते है ? जिला कांग्रेस


कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने प्रदेश सरकार से अपना गणेश उत्सव नही मनाने का फैसला तत्काल बदलने का आग्रह करते हुए चेतावनी दी है कि अन्यथा प्रदेश का गणेश भक्त युवा आपको बदल देगा,आपकी कुर्सी को बदल देगा,वही गणेश जी का प्रकोप आपको ऐसा लगेगा कि आप कहीं मुंह दिखाने लाइक नही रहोगे। श्री रघुवंशी ने कहा कि वैसे भी आपकी 15 वर्षो से कोशिश रही है कि ये उत्सव बन्द हो जाये, इसलिए प्रत्येक वर्ष आप कभी ऊँचाई तो कभी पीओपी,तो कभी डीजे पर प्रतिबंध लगा कर त्योहार खराब करने का काम करते आये है। जब श्री कमलनाथ की सरकार आई तो उस वर्ष उन्होंने पूरे प्रदेश के गणेश भक्तो को छूट दे दी कि जैसे चाहे मनाओ गणेश उत्सव,इसे कहते है गणेश भक्त। उन्होंने कहा कि शिवराज जी कृपया धर्म विरोधी कार्य बन्द करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...