सोमवार, 13 जुलाई 2020

जिला शिवसेना बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने इंदौर संभाग प्रमुख पंडित आशीष शर्मा के नेतृत्व में एसपी से सौजन्य भेंट कर किया स्वागत


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) शिवसेना जिला बुरहानपुर के पद अधिकारियों ने इंदौर संभाग शिवसेना प्रमुख पंडित आशीष शर्मा के नेतृत्व में नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा से आज उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए अभिनंदन स्वागत किया। इंदौर संभाग शिवसेना प्रमुख पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझती आम जनता को वाहनों की जांच के नाम पर रोककर चालानी कार्यवाही से निजात दिलवाने हेतु शिवसेना द्वारा लिखित में ज्ञापन दिया गया,जिस पर मानवीय संवेदना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा ने आश्वस्त किया कि किसी को परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जावेगा | इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख शहर अशोक कोली , ग्रामीण जिला प्रमुख महेन्द्र पाटिल , युवासेना जिला उपाध्यक्ष नीलेश राजपूत , जिला उप प्रमुख किसान सेना गुलाब पारधी , नेपानगर विधानसभा प्रमुख नारायण चंदेल , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल राठोर , युवा सैनिक अतिराज ठाकुर , ए. पी. ठाकुर सहित शिवसैनिक पदाधिकारी


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...