मंगलवार, 7 जुलाई 2020

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित एवं उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश भोपाल की हाई स्कूल परीक्षा में जिले के 5 बच्चों ने जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान पाया। इन मेधावी बच्चों का कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आदर्श विद्यापीठ स्कूल की सूफियान नईम खान ने 98 प्रतिशत, ज्ञानदीप हॉयर सेकेण्डरी स्कूल प्रतिक्षा संजय चौधरी 97.6 प्रतिशत, आदर्श विद्यापीठ स्कूल के भावेश सतीश पवार 97.6 प्रतिशत, सेवा सदन स्कूल की माही जाधव 97 प्रतिशत और शासकीय कन्या शाला बुरहानपुर के दिव्यानी गोपाल बारी 97 प्रतिशत अंक पाकर हाई स्कूल परीक्षा परिणाम की जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों से उनकी दिली इच्छा चाही कि वे भविष्य में आगे क्या करना चाहते है। जिसमें बच्चों ने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, सिविल सर्विसेस, आर्मी इत्यादि क्षेत्रों में अपनी सेवाए देना चाहते है। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता है। हर एक सेवा देश सेवा है। आप सभी जिस भी फील्ड में जाना चाहते है उसकी समय से ही तैयार करना प्रारंभ कर दे जिससे आप अपने मुकाम को पा लेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...