सोमवार, 27 जुलाई 2020

माध्यमिक शिक्षा मंडल,भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बुरहानपुर की इंपीरियल अकैडमी की छात्रा टॉप टेन में*।


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा 27 जुलाई 2020 को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में इंपीरियल अकैडमी बुरहानपुर की छात्रा सनिका पाटिल बोर्ड की टॉप 10 की सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन की ओर से छात्रा को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवं बधाई दी वही जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली और निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका एवं शिक्षाविद आस्था राय ने भी छात्रा दो बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की है। सनिका पाटिल ने 95% अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर बुरहानपुर का नाम गौरवान्वित किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...