रविवार, 5 जुलाई 2020

मास्क न लगने वालों पर लगाया जुर्माना..... 73 व्यक्तियों पर की गयी कार्यवाही ....जिला कलेक्टर के निर्देशन मे गठित टीम व्दारा कार्रवाई......


हरदा -'कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में रविवार को सम्पूर्ण हरदा शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।  एस. डी. एम. एच. एस. चौधरी, तहसीलदार विन्की सिंहमारे, नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर जुर्माना कार्यवाही की गई। तीनो टीमो द्वारा मास्क न लगाने पर 73 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया। विशेषकर उन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया जो बिना मास्क लगाए ग्राहकों को समान बेच रहे थे। टीम द्वारा शहर में नारायण टाकीज, प्रताप टाकीज, घण्टाघर, पुरानी सब्जी मंडी, नेहरू स्टेडियम, नगर पालिका के सामने बिना मास्क लगाए लोगो पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई।      


उल्लेखनीय है की हरदा शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगो को बार बार सावधानी बरतने और मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है, फिर भी कई लोग बिना मास्क लगाए लापरवाही बरत रहे है।       टीम में नगर पालिका सीएमओ श्री ज्ञानेन्द्र यादव, सबइंजीनियर एस. के. बोहरे, टीआई उमेश सिंह राजपूत , पटवारी, पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारी शामिल थे। हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...