रविवार, 12 जुलाई 2020

मोहम्मद अकरम ठेकेदार का हार्ट अटैक से निधन


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) यह खबर हाजी मोहम्मद अय्यूब सेठ सवेरा लॉज के परिवार में अत्यंत दुख के साथ पढ़ी और सुनी जाएगी के आपके पुत्र एवं पूर्व पार्षद मोहम्मद आसिफ अंसारी के बड़े भाई मोहम्मद अकरम ठेकेदार (52) का हृदयाघात के कारण अचानक 11 जुलाई 2020 शनिवार को रात्रि 10:30 बजे निधन हो गया। रविवार 12 जुलाई 2020 को पूर्ण रूप से लॉक डाउन होने की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार रविवार की मध्यरात्रि 1 बजे उनका जनाजा उनके पैतृक निवास सवेरा लाज के पीछे, नियामतपुरा से उठाया गया और दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। जनाजे की नमाज हाफिज एहतेशाम उल हक मास्टर एहसान उल हक ने पढ़ाई। जनाजे में मोमिन जमात की पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ, मोमिन जमात बुरहानपुर के सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट, वाजिद इक़बाल, प्रिंस इकबाल मीर, ताहिर नक्काश, मास्टर अकरम ज़ीया अंसारी, एहसान उल हक, सेठ आदि मौजूद थे। मरहूम के पुण्य लाभ के लिए 12 जुलाई 2020 इतवार को घर पर कुराने पाक का पाठ किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...