रविवार, 12 जुलाई 2020

मोमिन जमात बुरहानपुर के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस्माइल अंसारी की माता श्री का निधन*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) स्वर्गीय आलम सेठ परिवार से यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि स्वर्गीय आलम सेठ की पत्नी एवं मोमिन जमात बुरहानपुर के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी पापा सेठ एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद इस्माइल अंसारी की माताश्री श्रीमती सईदा बानो 75 वर्ष का शनिवार को प्रातः 4:30 निधन हो गया। उनका जनाजा शनिवार को दिन में 11: 30 बजे पैतृक निवास नया मोहल्ला से उठाया गया और दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। जनाजे की नमाज मस्जिद शनवारा गेट के पेश इमाम हजरत मौलाना कलीम अशरफ हबीबी ने अदा फरमाई। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, मोमिन जमात बुरहानपुर के सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट सहित प्रबंध कारिणी समिति एवं कार्य संचालन समिति के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने, बुरहानपुर मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन एवं समस्त सदस्यों ने कहा कि इस दुखद घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम सब आपके गम में बराबर के सहभागी हैं और इस प्रकृतिक आपदा पर आपके परिवार को सांत्वना देते हुए अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह मरहूमा को करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए। और परिवार को सबरे जमील अता फरमाए। आमीन सुम्मा आमीन।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...