बुधवार, 29 जुलाई 2020

मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खॅा उर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 03/01/2019 को फरियादी महेन्‍द्र कुमार मोटरसायकिल एच.एफ.डिलक्‍स हिरो कम्‍पनी की क्रमांक एमपी 42 एम के 6208 से सामान खरीदने शुजालपुर आया था। उसने मोटर‍सायकिल को कालिका माता चौराहे पर खडी कर सामान खरीदने सब्‍जी मंडी के अंदर गया। वापस आकर देखा तो मोटर सायकिल नही दिखी। उसने आसपास मोटरसाईकिल तलाश की लेकिन नही मिली। कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपी को फॉर्मल गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...