मंगलवार, 14 जुलाई 2020

फुरक़ानअहमद निजामी ने बायो संकाय में प्राप्त किए 96% अंक


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत मुश्ताक अहमद निजामी के चिरंजीव फुरकान अहमद निजामी ने सैंट टैरेसा स्कूल के नियमित छात्र की हैसियत से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित परिणाम में 500 में से 480अंक अर्थात 96% अंक प्राप्त कर जिले की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। फुरकान अहमद निजामी की इस उपलब्धि जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली, उस्ताद अधिवक्ता सिराज अहमद अंसारी, मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मतीन अजमल, खैराती बाजार स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद अनीस सहित इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने फुरकान को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामनाएं की है। फुरकान निजामी ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रहा है और एमबीबीएस करके देश एवं समाज की सेवा करना चाहता है। उल्लेखनीय है कि फुरकान पूर्व पार्षद असगर साहब के नवासे हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...